कांग्रेस ने पाक से बातचीत पर सवाल उठाए

इमेज स्रोत, PIB

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि अगर उसे पाकिस्तान से होने वाली बातचीत से किसी उचित निष्कर्ष की उम्मीद नहीं है तो वह बातचीत छोड़ दे.

रविवार को भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की दिल्ली में बैठक होनी है.

हालांकि, कश्मीरी अलगवावादी नेताओं से मिलने के पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ के कार्यक्रम के कारण इस बैठक पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.

भारत ने जहां इसे 'उकसावे वाला क़दम' बताया है, वहीं पाकिस्तान ने भारत पर बातचीत से पहले शर्तें थोपने का आरोप लगाया है.

क्या है आधार?

हाल के दिनों में कई बार नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN

इमेज कैप्शन, हाल के दिनों में कई बार नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि पाकिस्तान इस बातचीत के ज़रिए लाभ लेना चाहता है ताकि वो भारत के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार कर सके.

आनंद शर्मा ने कहा, "यूपीए सरकार के दौरान भी दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बातचीत की पेशकश हुई थी. भारत ने साफ़ कर दिया था कि जब तक मुंबई हमलों का मुक़दमा संतोषजनक निष्कर्ष पर नहीं पहुंचता, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के स्तर पर बातचीत नहीं हो सकती."

उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा सरकार भारत के उस नीतिगत फैसले से हटी है तो उसका नीतिगत आधार देश को बताया जाना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>