पाक में रॉ की दखलंदाज़ी के सबूत देंगे: अज़ीज़

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा है कि अगर दिल्ली में उनकी भारतीय सुरक्षा सलाहकार से बैठक होती है तो वो पाकिस्तान मे भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ की दखलंदाज़ी' के सबूत देंगे.
रविवार को प्रस्तावित दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक से पहले अज़ीज़ ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कांफ्रेस में ये बात कही.
हालांकि अलगावादी कश्मीरी नेताओं से अज़ीज़ की प्रस्तावित मुलाकात को लेकर इस बैठक पर सवाल उठ रहे हैं.
अज़ीज़ ने कहा कि अभी भारत की तरफ़ से बातचीत रद्द होने की कोई पुष्टि नहीं की गई है.
डॉज़ियर
अज़ीज़ ने साफ़ किया कश्मीर निश्चित रूप से दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों में शामिल है.
उन्होंने कश्मीरी अलगावादी नेताओं से मुलाकात पर भारत की आपत्तियों को ख़ारिज किया.
अज़ीज़ ने प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की कथित दखलंदाजी पर एक डॉज़ियर भी दिखाया और कहा कि भारत के साथ-साथ इसे संयुक्त राष्ट्र को भी सौंपा जाएगा.
उन्होंने कहा, “वो समझते हैं कि आतंकवाद पाकिस्तान से जुड़ा मुद्दा है, जिसे वो उठाना चाहते हैं. इस पर हमारी भी अपनी राय है और इसीलिए पाकिस्तान में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की दखलंदाज़ी का डॉज़ियर तैयार किया गया है.”
भारत ऐसे आरोपों से इनकार करता रहा है.
किसने थोपी शर्त?
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि वो बिना किसी शर्त के बातचीत के लिए दिल्ली जाएंगे.
उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के इस बयान पर सवाल उठाया कि पाकिस्तान बातचीत के लिए शर्त थोप रहा है.
उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत शर्त थोप रहा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












