इंग्लिश क्लब में खेलनेवाली पहली फ़ुटबॉलर

अदिति चौहान, महिला फ़ुटबॉलर

इमेज स्रोत, TWITTER

भारतीय महिला फ़ुटबॉलर अदिति चौहान इंग्लैंड के क्लब वेस्ट हैम यूनाइटेड लेडीज़ में शामिल हो गई हैं.

इस तरह वो इंग्लैंड में खेलने वाली पहली भारतीय फ़ुटबॉलर बन गईं.

अदिति गोलकीपर हैं और उन्होंने अपना पहला मैच कोवेंट्री सिटी के ख़िलाफ़ रविवार को खेला.

हालांकि इस मैच मे उनकी टीम बुरी तरह हार गई और उसे पांच गोल खाने पड़े. वेस्ट हैम टीम कोई गोल नहीं कर सकी.

इसके पहले भारतीय फुटबॉलर बमबेम देवी, बाला देवी और आशालता देवी मालदीव की लीग में न्यू रेडियंट की ओर से खेल चुकी हैं.

ब्रिटेन में खेलने वाली तीसरी भारतीय

वेस्ट हैम यूनाइटेड लेडीज

इमेज स्रोत, BBC World Service

अदिति ब्रिटेन के किसी फ़ुटबॉल क्लब में खेलने वाली तीसरी भारतीय हैं.

इससे पहले 1936 में मोहम्मद सलीम सेल्टिक एफ़सी के साथ और बाइचुंग भुटिया 1999 में बरी एफ़सी के साथ जुड़े थे.

भुटिया 2002 तक बरी एफ़सी टीम के लिए खेलते रहे.

सोशल मीडिया पर अदिति की इस कामयाबी की ख़ूब चर्चा हुई और लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं.

वहीं अदिति ने ट्वीट किया, “मैं इस मौके का फ़ायदा उठाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>