अमरीका ने जीता महिला फ़ुटबॉल विश्व कप

अमरीकी महिला फ़ुटबॉल टीम

इमेज स्रोत, Getty

अमरीका ने जापान को 5-2 से हराकर वैंकूवर में महिला फ़ुटबॉल विश्व कप जीत लिया है.

पचास हज़ार दर्शकों के सामने हुए एक नाटकीय फ़ाइनल मुक़ाबले में अमरीकी महिला टीम ने पहले पंद्रह मिनट में ही चार गोल दाग दिए.

अमरीकी कैप्टन कार्ली लॉयड ने गोल की हैट्रिक मारी.

जापान ने हाफ़ टाइम से पहले अपना पहला गोल कर लिया था.

दूसरे हाफ़ में अमरीका की ही जूली जॉन्सटन ने जापान के खिलाफ़ गोल दाग दिया.

अमरीकी टीम के लिए फ़ुटबॉल विश्व कप में यह तीसरी खिताबी जीत है.

इससे पहले अमरीका ने 1991 और 1999 में महिला विश्व कप का फ़ाइनल जीता था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>