सरकारी बैंकों की कायापलट की तैयारी

वित्त मंत्री अरुण जेटली

इमेज स्रोत, AFP

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकारी बैंकों में बड़े सुधार की घोषणा की है. इन बैकों के सुधार के लिए सात-सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है.

इस सुधार की मुख्य बातें:

  • सरकार बैंक बोर्ड ब्यूरो का गठन करेगी, जो 24 सरकारी बैंकों के कामकाज की निगरानी करेगा.
  • सरकारी बैंकों के डूबे हुए कर्ज़ दोगुने हो गए हैं. इस हालत को ठीक किया जाएगा. <image id="d5e388"/>
  • कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में सरकारी बैंकों को और ज़्यादा छूट दी जाएगी.
  • सरकार इन बैंकों में ज़िम्मेदारी तय करने के लिए नए दिशा निर्देश जारी करेगी.
  • वित्त मंत्री ने पहले ही सरकारी बैंकों में अगले चार सालों में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की ऐलान कर दिया था. इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में 25,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>