जीएसटी: 'सभी राजनीतिक, संवैधानिक विकल्प खुले'

इमेज स्रोत, PTI
वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए सरकार के सामने सभी राजनीतिक और संवैधानिक विकल्प खुले हैं.
पत्रकारों के साथ बातचीत में जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर अपने हाथ खींच रही है जबकि इससे संबंधित विधेयक वो ख़ुद ही संसद में लाई थी.
इससे पहले सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी विधेयक को मंगलवार को राज्यसभा में पेश कर दिया. विधेयक को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया.
कांग्रेस पर आरोप
विधेयक पेश होने के बाद भारी हंगामा हुआ जिसके बाद राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

इमेज स्रोत, Reuters
अरुण जेटली ने कांग्रेस पार्टी पर विधेयक को पारित होने में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने यूपीए सरकार के जीएसटी विधेयक में ‘कोई महत्वपूर्ण बदलाव’ नहीं किया है और इसका कांग्रेस शासित राज्यों ने भी समर्थन किया है.
जेटली का कहना था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहते हुए इस विधेयक पर राज्यों के बीच सहमति नहीं बना पाई थी और अब वह विधेयक को पारित नहीं होने देना चाहती.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












