सुषमा की नीयत अच्छी थी: जेटली

अरुण जेटली, भारत के वित्त मंत्री

इमेज स्रोत, Reuters

भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ललित मोदी की मदद के मामले में कहा है कि सुषमा ने जो किया अच्छी नीयत से किया.

जेटली ने मंगलवार को मीडिया से कहा, "हमारी सरकार के मंत्री सक्षम हैं. वो जो फ़ैसला लेते हैं हम सब उसकी सामूहिक ज़िम्मेदारी लेते हैं."

जेटली ने कहा कि सुषमा पर लगे आरोप आधारहीन हैं.

सुषमा स्वराज पर भारत में वित्तीय अनियमितता के मामले में जाँच का सामना कर रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज़ दिलाने में मदद का आरोप लगा है.

इसके बाद से ही विपक्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली से इस मामले पर बयान देने की माँग कर रहे थे.

कई मामलों में जाँच

सुषमा स्वराज, भारत की विदेश मंत्री

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

जेटली ने पत्रकारों से कहा कि प्रवर्तन निदेशालय संबंधित व्यक्ति(ललित मोदी) के बार में कई मामलों में जाँच की है. उनमें से कई मामलों में उनके ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस जारी की है.

भारत के प्रवर्तन निदेशालय ने ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं जिनकी सुनवाई के लिए ललित मोदी ब्रिटेन से भारत ही नहीं लौटे हैं.

मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों के विशेष राहत पैकेज की घोषणा के मौक़े पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>