'पीएम मोदी अब तक चुप क्यों हैं?'

इमेज स्रोत, PIB
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने अपने तेवर और तीखे कर लिए हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से फिर सवाल किया कि ललित मोदी की मदद क्यों की गई थी.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सीधा सवाल खड़ा किया और पूछा कि वे इस मामले में अब तक चुप क्यों हैं?
उन्होंने इस मामले की गहराई से जांच की मांग करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
उनका सवाल किया, "क्या सरकार का दायित्व नहीं कि वो ललित मोदी को वापस लाए."
ललित मोदी पर भारत के प्रवर्तन निदेशालय की ओर से वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं. सुनवाई के लिए ललित मोदी ब्रिटेन से भारत अब तक नहीं लौटे हैं.

इमेज स्रोत, Other
मनी लॉंडरिंग
कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे आनंद शर्मा ने मांग की है कि ललित मोदी के खिलाफ मनी लॉंडरिंग और फेमा के तहत मामला दर्ज किया जाए.
कांग्रेस ने इस मामले में वित्तमंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए.
सुषमा स्वराज पर इस बात के आरोप हैं कि उन्होंने ललित मोदी को ब्रिटेन से पुर्तगाल जाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ों के लिए कथित 'सिफ़ारिश' की.

हालांकि खुद सुषमा स्वराज ने सफाई में ट्वीट किया था, "ललित मोदी को कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी का इलाज कराने पुर्तगाल जाना था और वे जा नहीं पा रहे थे. इसलिए मैंने मानवीय अधिकार पर उनकी मदद की थी."
भारत से जाकर ब्रिटेन में शरण लेने के पहले ललित मोदी को भारतीय जनता पार्टी का करीबी समझा जाता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














