'पूरी यूपीए सरकार ललित मोदी के पीछे पड़ी थी'

ललित मोदी

इमेज स्रोत, AP

लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के वकील महमूद आब्दी ने मोदी को 'भगोड़ा' कहे जाने पर आपत्ति जताई है.

महमूद आब्दी ने मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पूरी यूपीए सरकार ललित मोदी के पीछे पड़ी थी और उन्होंने ताज़ा घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित बताया.

मीडिया के एक हिस्से में आई ख़बरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि ललित मोदी के ख़िलाफ़ इंटरपोल ने कोई नोटिस जारी नहीं किया है.

उन्होंने कहा, ''ललित मोदी के ख़िलाफ़ कोई ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी नहीं हुआ है.''

एक सवाल के जबाव में महमूद आब्दी ने कहा, ''किसी ने किसी के दाख़िले के लिए कुछ कह दिया तो बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है... बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी.''

'आरोप'

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, PIB

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ललित मोदी को पुर्तगाल जाने के लिए ट्रैवल डॉक्यूमेंट दिलाने में मदद की थी.

सुषमा स्वराज ने कहा है कि उन्होंने ललित मोदी को ब्रिटेन की ओर से ट्रैवल डॉक्यूमेंट दिए जाने के बारे में ब्रितानी उच्चायुक्त से मानवीय आधार पर कहा था.

मोदी पर आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं जिनका वह हमेशा खंडन करते रहे हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया है.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Reuters

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है, ''कहते हैं कि हमने मानवीय आधार पर इनकी मदद की. मोदी जी मोदी जी की मदद कर रहे हैं. मोदी जी ने कहा था कि वो काला धन लेकर आएंगे. ललित मोदी काले धन का प्रतीक हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>