मोदी सुषमा को बर्खास्त करें: राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP GETTY
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सुषमा स्वराज के इस्तीफ़े की बात बाद में आती है, नरेंद्र मोदी को सुषमा स्वराज को बर्खास्त कर देना चाहिए.
राहुल ने कहा, "ललित मोदी ब्लैक मनी के मास्टर हैं. अब कहते हैं कि हमने मानवीय आधार पर इनकी मदद की. मोदी जी मोदी जी की मदद कर रहे हैं. मोदी जी ने कहा था कि वो काला धन लेकर आएंगे. ललित मोदी काले धन का प्रतीक हैं."
उन्होंने कहा, "भाजपा तो सुषमा स्वराज के साथ खड़ी ही होगी. सुषमा जी तो छोटी सी मंत्री हैं, नरेंद्र मोदी ललित मोदी को बचा रहे हैं."

इमेज स्रोत, EPA
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "ललित मोदी का सुषमा स्वराज से जुड़ाव, परिवार से क्लाइंट-काउंसिल रिलेशनशिप, ईमेल का आदान प्रदान, दाखिले और दूसरी चीज़ों में मदद दिलाने में साझेदारी बल्कि ऐसा भी लगता है कि ललित मोदी के संबंध नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी हैं."
'सुषमा में पूरा भरोसा'

इमेज स्रोत, EPA
इस बीच एनडीए के घटक दल शिवसेना ने भी सुषमा स्वराज का बचाव किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "मोदी सरकार को कमज़ोर करने के लिए सुषमा स्वराज को निशाना बनाया जा रहा है; शिवसेना को उनमें पूरा भरोसा है."
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को ट्रैवेल डाक्यूमेंट दिलाने में मदद की थी.

ललित मोदी भारत में वित्तीय अनियमितता के आरोप झेल रहे हैं. जब से उनके ख़िलाफ़ आरोप लगे हैं, वो ब्रिटेन से भारत नहीं लौटे हैं. वो ख़ुद पर लगे आरोपों का खंडन करते रहे हैं.
सुषमा स्वराज और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने सफ़ाई में कहा है कि मानवीय आधार पर ललित मोदी की मदद की गई. लेकिन विपक्षी दल सुषमा स्वराज के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















