कश्मीर में मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर में अधिकारियों ने कहा है कि चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई है. सेना के मुताबिक दो चरमपंथी मारे गए हैं.

एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि ये मुठभेड़ उस समय हुई जब भारी हथियारों से लैस चरमपंथियों के एक गुट ने कुपवाड़ा के पास नियंत्रण रेखा से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की.

प्रवक्ता एनएन जोशी ने कहा, "ख़राब मौसम की वजह से सैनिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अभियान जारी है. एक जवान की जान गई है."

अधिकारियों के मुताबिक़ मुठभेड़ में दो अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं.

तनाव

मारे गए सैनिक की पहचान 'टेरिटोरियल आर्मी' के बशीर अहमद के रूप में हुई है. सेना की इस यूनिट में सीमावर्ती गांवों के सैनिकों को भर्ती किया गया है.

नियंत्रण रेखा कश्मीर को दो हिस्सों में बांटती है जिसके एक तरफ भारत प्रशासित कश्मीर और दूसरी ओर पाकिस्तान प्रशासित है.

कश्मीर में हिंसा में उस वक़्त बढ़ोत्तरी हुई है जब कई स्तरों पर भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता के प्रयास किए जा रहे हैं.

रूस के ऊफा में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात में बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमति हुई थी और इसी महीने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक होनी है.

लेकिन हाल के दिनों में सीमा और नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

इमेज स्रोत, Getty

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>