मालीः मुठभेड़ में कम से कम 12 की मौत

माली में सुरक्षा बल

इमेज स्रोत, Getty

माली के सेवारे शहर में सुरक्षाबलों और संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम बारह लोग मारे गए हैं.

मरने वालों में चार विदेशी नागरिक और माली के पाँच सैनिक भी शामिल हैं.

इस हमले में कम से कम तीन हमलावर भी मारे गए और सात को गिरफ़्तार कर लिया गया.

संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले चार लोग ज़िंदा बचा लिए गए हैं जिनमें दो दक्षिण अफ़्रीका, एक रूस और एक यूक्रेन से हैं.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता का कहना है कि हमलावर सेना के अड्डे पर हमला करने के बाद एक होटल में छुपने में कामयाब रहे थे.

किसी ने नहीं ली ज़िम्मेदारी

पहला हमला

इमेज स्रोत, EPA

सेवारे शहर राजधानी बामाको से 600 किलोमीटर दूर देश के मध्य इलाक़े में स्थित है.

एक स्थानीय नागरिक ने बीबीसी को बताया कि यह पहली बार है जब उनके शहर में इस तरह का हमला हुआ है. इस हमले की किसी समूह ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

माली में विद्रोही

इमेज स्रोत, Reuters

माली कई सालों से देश के उत्तरी इलाक़ों में इस्लामी चरमपंथियों से संघर्ष कर रहा है.

जनवरी 2013 में इस्लामी चरमपंथियों राजधानी बामाको की ओर बढ़ने के ख़तरे के मद्देनज़र माली सरकार ने फ़्रांस से मदद मांगी थी जिसके बाद फ़्रांस ने सैन्य हस्तक्षेप किया.

जुलाई 2013 में संयुक्त राष्ट्र के शांतिबलों ने माली की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाली थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>