मणिपुर में भूस्खलन, 20 की मौत

भूस्खलन (फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, Reuters

पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर राज्य में मूसलाधार बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है जिससे कम से कम 20 लोग मारे गए हैं.

गुवाहाटी से स्थानीय पत्रकार दिलीप कुमार शर्मा के मुताबिक, चंदेल जिला उपायुक्त रॉबर्ट खेत्रीमायुम ने भूस्खलन की वजह से लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

इलाके में सक्रिय कुकी छात्र संगठन के महासचिव शोन बाईते ने इंफाल से जानकारी दी है कि भूस्खलन दिन में हुआ लेकिन दुर्गम क्षेत्र होने के कारण फौरन मदद नहीं मिल पाई.

बाढ़

इमेज स्रोत, Dilip Sharma

स्थानीय अधिकारी मणिपुर राज्य में इसे हाल के वर्षों में सबसे भीषण भूस्खलन बता रहे हैं.

बाढ़

इमेज स्रोत, Dilip Sharma

भूस्खलन की वजह से कई सड़क और पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे सड़क सम्पर्क भी टूट गया है.

बाढ़

इमेज स्रोत, Dilip Sharma

पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में लगातार बारिश हो रही है. राज्य की सभी प्रमुख नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

मिज़ोरम राज्य में भी भूस्खलन हुआ है. दोनों राज्यों में हज़ारों लोगों के बेघर होने का अनुमान है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि एनडीआरएफ़ के दल, राहत और बचाव कार्य के लिए प्रभावित इलाकों की ओर रवाना हो चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>