फ़ारस से आया ये 'ख़याल'

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक

इमेज स्रोत, Preeti Mann

    • Author, प्रीति मान
    • पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बचपन से ही संगीत के माहौल में पले-बढ़े मधुप मुद्गल को कई नामचीन हस्तियों का सानिध्य प्राप्त हुआ. कुमार गंधर्व के शिष्य रहे मधुप मुद्गल की गायन शैली मुख्य रूप से ख़याल व भजन है.

प्राचीन काल में प्रबंध और रूपक दो प्रकार की गायन शैलियां प्रचलित थी, प्रबंध शैली से ध्रुपद का विकास हुआ और रूपक से ख़याल और ठुमरी का.

<documentLink href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2015/07/150731_madhup_mudgal_video_rns.shtml" document-type="video"> मधुप मुद्गल का पर आधारित वीडियो यहाँ देखें </documentLink>

मधुप के परिवार में लगभग सभी सदस्य संगीत व नृत्य से जुड़े हुए हैं.

उनकी बहन माधवी मुद्गल प्रसिद्ध ओड़िसी नृत्यांगना हैं, तो बेटी आरुषी (ओड़िसी नृत्यांगना) व सावनी (संगीतकार) भी अपनी पारिवारिक धरोहर को आगे ले जा रही हैं.

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक

इमेज स्रोत, Preeti Mann

मधुप ने संगीत के अलावा नृत्य संगीत के लिए भी 50 से ज्यादा बंदिशों की रचना की है.

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक

इमेज स्रोत, Preeti Mann

यह भी माना जाता है कि ख़याल, फ़ारस से आया है पर मधुप जी को लगता है इसकी जड़ें हिंदुस्तान में ही हैं.

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक

इमेज स्रोत, Preeti Mann

वो कहते हैं संगीत के लिए समर्पित होकर ही आप उसे साध सकते हैं.

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक

इमेज स्रोत, Preeti Mann

ख़याल के अस्थायी और अंतरा दो भाग हैं. गायक पहले बंदिश बाँधकर अलाप और तान के ज़रिए स्वर का विस्तार करता है और फिर धीरे-धीरे राग को उभारता है.

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक

इमेज स्रोत, Preeti Mann

मधुप कहते हैं, संगीत में वह शक्ति है कि वह आत्मा को परमात्मा स्वरूप दिखा सकता है.

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक

इमेज स्रोत, Preeti Mann

मधुप कहते हैं मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा शौक़ और व्यवसाय एक ही हैं.

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक, तानपुरा

इमेज स्रोत, Preeti Mann

मधुप तानपुरे को संगीत का अभिन्न अंग मानते हैं, उनके अनुसार हर संगीतज्ञ को तानपुरे के तार ठीक से मिलाने आने चाहिए.

इमेज स्रोत, Preeti Mann

तानपुरा या तम्बूरा भारतीय संगीत का लोकप्रिय वाद्य यंत्र है.

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक

इमेज स्रोत, Preeti Mann

मधुप कहते हैं कि किसी भी कलाकार को यह नहीं कहना चाहिए कि मैंने यह रचना की, जबकि यह कहना चाहिए मुझसे यह रचना बन गई.

मधुप मुद्गल, शास्त्रीय गायक

इमेज स्रोत, Preeti Mann

उनका मानना है कि संगीत में नए प्रयोग होने चाहिए तभी पता चलेगा उसकी अनंत संभावनाएं क्या हैं?

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>