अध्यात्म का अहसास कराती ईरन्ना की कला

    • Author, प्रीति मान
    • पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

गोलप्पा रुकुमपुर ईरन्ना (जीआर ईरन्ना) का नाम भारत के चुनिंदा कंटेम्पररी आर्टिस्ट में लिया जाता है.

1970 में कर्नाटक के बीजापुर ज़िले के सिंदगी गांव में जन्मा यह कलाकार बचपन से ही कला को समर्पित था.

<link type="page"><caption> वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2015/06/150605_gr_iranna_art_work_tk" platform="highweb"/></link>

जीआर ईरन्ना

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, जीआर ईरन्ना बचपन से ही पेंटर बनना चाहते थे.

जहां और बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनने की तैयारी में जुटे थे, गोलप्पा सुन्दर कृतियां गढ़ रहे थे, चित्र बना रहा थे.

"आई लॉस्ट द टेस्ट ऑफ़ गॉड "

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, जी आर ईरन्ना का स्कल्पचर "आई लॉस्ट द टेस्ट ऑफ़ गॉड " .

बचपन में पारंपरिक ढंग से गुरुकुल में शिक्षा लेने की वजह से ईरन्ना अपने को साधक की तरह देखते हैं.

इमेज स्रोत, Other

बचपन के उस दौर का असर उनके चित्रों व कलाकृतियों में देखा जा सकता है.

सामाजिक और राजनीतिक समस्याओं से जूझ रहा आदमी या उससे प्रभावित समाज कहीं न कहीं ईरन्ना की कला यात्रा को प्रभावित करता है.

कई बार रंग अपने तरीके से खुद को बरतता है, अपनी पेंटिंग में रंग भरते हुए कलाकार.

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, कई बार रंग अपने तरीके से खुद को बरतता है, अपनी पेंटिंग में रंग भरते हुए कलाकार.

2010 में ईरन्ना के फ़ाइबर ग्लास, आर्टिफ़िशियल फर, लोहे, लकड़ी और कपड़े से बने स्कल्पचर "वुंडेड टूल्स" को 'एशिया पेसिफिक ब्रिउअरिस फाउंडेशन सिग्नेचर' अवॉर्ड मिला.

" वुंडेड टूल्स " स्कल्पचर के साथ ईरन्ना.

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, " वुंडेड टूल्स " स्कल्पचर के साथ ईरन्ना.

इस कलाकृति में एक गधा हवा में ऊपर जा रहा है, उस पर अब भी औजारों का बोझ लदा हुआ है.

ईरन्ना को फोटोग्राफ़ी का भी काफी शौक है,और अपनी यात्राओं के दौरान उन्हें फ़ोटो खींचना पसंद है.

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, ईरन्ना को फोटोग्राफ़ी का भी काफी शौक है,और अपनी यात्राओं के दौरान उन्हें फ़ोटो खींचना पसंद है.

ईरन्ना का मानना है, उनका जन्म कुछ रचने के लिए ही हुआ है.

इमेज स्रोत, PREETI MANN

अपने गांव के परिवेश में बड़े होते हुए पेड़ों पर चढ़ना, अपने खिलौने खुद बनाना और दूसरे दिन उसे तोड़ देना बचपन की इन्हीं यादों से ईरन्ना की कला प्रभावित है.

इमेज स्रोत, PREETI MANN

दिल्ली के एशियाड विलेज में उनके स्टूडियो का नज़ारा भी कुछ उनके व्यक्तित्व की तरह ही है.

स्टूडियो का किसी भी कलाकार की कला यात्रा में महत्वपूर्ण स्थान होता है.

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, स्टूडियो का किसी भी कलाकार की कला यात्रा में महत्वपूर्ण स्थान होता है.

साफ-सुथरे, सलीकेदार और रोशनी से भरे उनके स्टूडियो में कदम रखते ही आपको अहसास होगा कि आप किसी आध्यात्मिक यात्रा पर हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>