परतों में जीवन को तराशता कलाकार

इमेज स्रोत, Other
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मनीष पुष्कले अमूर्तन चित्रकार हैं. 1973 में भोपाल में जन्मे मनीष बचपन में नहीं जानते थे कि आगे चलकर वो चित्रकार बनेंगे.
<link type="page"><caption> वीडियो देखने के लिए क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2015/06/150626_maneesh_pushkale_artist_at_work_sr.shtml" platform="highweb"/></link>
भू-विज्ञान में स्नातकोत्तर मनीष का खिंचाव हमेशा कला की ओर रहा और भारत भवन ने इसे निखारने में अहम भूमिका निभाई.

इमेज स्रोत, Other
मनीष स्कूल से भागकर भारत भवन की कला दीर्घा में लगे चित्र देखने जाया करते थे. वहां उनका परिचय स्वामीनाथन, गायतोंडे, एस एच रज़ा, अर्पिता सिंह, विवान सुंदरम आदि के चित्रों से हुआ.
<link type="page"><caption> (रंगों के जादूगर मनीष पुष्कले)</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2015/06/150626_maneesh_pushkale_artist_at_work_sr.shtml" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Other
हर कलाकार की अपनी शैली होती है, जिसे वह अपनी भाषा में समझने की कोशिश करते रहते थे.

इमेज स्रोत, Other
तभी मंजीत बावा की सलाह पर वह आर्ट रेस्टोरेशन का कोर्स करने दिल्ली आ गए.

इमेज स्रोत, Other
भोपाल में रहते हुए उन्होंने रंगों और रेखाओं के माध्यम से अपनी पहचान खोजने की शुरुआत कर दी थी.
मनीष पुष्कले की चित्रकला के बारे में देखने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://topcat2.bbc.co.uk/cgi-bin/topcat2/index.pl#" platform="highweb"/></link> करें.

इमेज स्रोत, Other
किसी कला विद्यालय में प्रशिक्षित न होने की वजह से उन्हें कुछ समस्याओं का सामना तो करना पड़ा, लेकिन इससे उनके सीखने की चाहत और प्रबल ही हुई.

इमेज स्रोत, Other
कलाकार के स्टूडियो की हर वस्तु उसकी कला का हिस्सा होती है, स्टूडियो में रखी टेबल, कलर पैलेट भी बन जाती है.

इमेज स्रोत, Other
मनीष के चित्रों में कई परतें हैं, चित्र देखकर आभास होता है कि जैसे एक परत दूसरी परत को खोल रही है.

इमेज स्रोत, Other
देश-विदेश में कई एकल व समूह प्रदर्शनियों, आर्ट कैंपों, कई मशहूर किताबों के कवर डिज़ाइन और एक किताब 'सफ़ेद साखी' लिखने के बाद मनीष की यह कला यात्रा जारी है.

इमेज स्रोत, Other
उन्हें आइफैक्स अवार्ड, संस्कृति मंत्रालय से जूनियर रिसर्च फेलोशिप, कला कौस्तुभ सम्मान, स्पंदन चित्रकला सम्मान मिला है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












