वायलिन से पाकिस्तान का भी दिल जीत लिया
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अनुप्रिया देवताले मशहूर वायलिन वादक हैं. अनुप्रिया जाने-माने कवि चंद्रकांत देवताले की बेटी हैं.

इमेज स्रोत, Other
बचपन में ही बेटी के जिद करने पर उन्होंने उन्हें वायलिन खरीद कर दे दिया और वहीं से अनुप्रिया का लगाव इससे हो गया.
संगीत साधना के लिए सही गुरु के मार्गदर्शन की ज़रूरत होती है. इसलिए अनुप्रिया अपनी माँ के साथ दिल्ली आ गईं और उस्ताद अमज़द अली खान से सरोद सीखना शुरू किया.

इमेज स्रोत, Other
यहीं उनकी मुलाक़ात मशहूर सारंगी वादक पंडित रामनारायण से हुई, जिन्होंने उनका गुरु बनना स्वीकार किया.

इमेज स्रोत, Other
अनुप्रिया ने वायलिन के साथ कई नए प्रयोग किए हैं. उनकी नजर में वायलिन सबसे सुंंदर वाद्ययंत्र है. अनुप्रिया को सूफ़ी संगीत बहुत पसंद है.

इमेज स्रोत, Other
वो रॉक, हैवी मेटल, फ्लेमिंको और सूफ़ी संगीत को भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ मिलाकर नए प्रयोग करती हैं.

इमेज स्रोत, Other
अनुप्रिया को संगीत साधना के अलावा बागवानी का भी खूब शौक है, उन्होंने अपने घर के चारों ओर बहुत से पेड़-पौधे लगा रखे हैं.
अनुप्रिया ने पाकिस्तान के मशहूर गायक उस्ताद शफ़ाक़त अली ख़ान के साथ भी संगत की है.

इमेज स्रोत, Other
वो हिंदुस्तान की पहली कलाकार हैं जिन्हें लाहौर में उस्ताद सलामत अली ख़ान और उस्ताद नज़ाकत अली ख़ान सम्मान से नवाज़ा गया है.

इमेज स्रोत, Other
अनुप्रिया ने एक फ्यूज़न बैंड भी बनाया है, जिसका नाम 'परिंदे' है.

इमेज स्रोत, Other
यह बैंड विभिन्न रागों पर आधारित कम्पोजिशन पर काम करता है. अनुप्रिया लगभग 40 देशों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं.

इमेज स्रोत, Other
उनका 'अमीर खुसरो सेंटर फॉर म्यूजिक' नाम से संगीत विद्यालय भी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












