झारखंड में आठ आदिवासियों की हत्या

मौके पर पंहुचे झारखंड पुलिस के जवान

इमेज स्रोत, GAURAV

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

झारखंड के आदिवासी बहुल पाकुड़ ज़िले के हाथीगढ़ गांव में ज़मीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुए ख़ूनी संघर्ष में आठ लोगों की हत्या कर दी गई है.

पाकुड़ के एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने इस घटना की पुष्टि की है.

सभी मृतक आदिवासी

मारे गए सभी लोग आदिवासी हैं.

झारखंड के जंगल (फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक परिवार के पांच और दूसरे परिवार के तीन लोग मारे गए. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.

इस वारदात में नौ लोग ज़ख्मी भी हुए.

घायल अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने सभी शवों को क़ब्ज़े में ले लिया है. शवों को पोस्टमार्म के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया गया है.

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर एसडीओ और दूसरे पुलिस अफ़सर मौजूद हैं.

यह वारदात पाकुड़ ज़िला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हुई.

मौके पर पंहुचे झारखंड पुलिस के जवान

इमेज स्रोत, GAURAV

पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी कौशल किशोर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं.

उन्होंने बताया कि हमले में तीर-धनुष, पत्थरों के अलावा दूसरे पांरपरिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया.

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष धान रोपने के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.

मौके पर बड़ी तादाद में आदिवासी परिवारों के लोग मौजूद हैं. स्थिति तनावपूर्ण है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>