अफ़सर से बदसलूकी, छिन जाएगा बॉडीगार्ड?

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

झारखंड में हाल ही में गढ़वा ज़िले के एसपी को गाली देने के आरोप में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे की गिरफ़्तारी हुई. इसके बाद राज्य सरकार के एक आदेश पर सबकी नज़रें टिकी हैं.

दरअसल इस आदेश के तहत उन लोगों के सरकारी बॉडीगार्ड छीन लिए जाने का ख़तरा है, जो अफ़सरों के साथ अभद्रता से पेश आएंगे.

अगर उनके पास हथियारों के लाइसेंस हैं तो समीक्षा करने के बाद वो भी रद्द हो सकते हैं.

हालांकि विपक्ष ने इन निर्देशों पर सवाल खड़े किए हैं.

बॉडीगार्ड हटाए जाएं

सरकार का कहना है कि सरकारी अफ़सरों को सुरक्षा उपलब्ध कराने और उनका मनोबल बनाए रखने के लिए वो प्रतिबद्ध है.

इसलिए पिछले दिनों राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने झारखंड के सभी पुलिस अधीक्षकों और उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं.

झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA

राजीव गौबा ने सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि अगर सरकारी सुरक्षा प्राप्त कोई व्यक्ति किसी सरकारी अफ़सर के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो उसे तत्काल समीक्षा कर सुरक्षा सुविधा से वंचित किया जाए.

उन्होंने आगे कहा कि अगर उस व्यक्ति को शस्त्र के लाइसेंस मिले हों, तो समीक्षा कर वो भी रद्द किए जाएं.

मुख्य सचिव के मुताबिक़ ऐसे मामलों को सरकार ने गंभीरता से लिया है, इसलिए इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.

नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए

राजीव गौबा के इस निर्देश के बाद झारखंड में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सवाल खड़े किए हैं.

सोरेन ने इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री को एक पत्र भी भेजा है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA

इस पत्र में कहा गया है कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी को काम करने के लिए भयमुक्त माहौल मिलना ही चाहिए लेकिन इसके लिए पर्याप्त क़ानून और व्यवस्था है.

पत्र में आगे कहा गया है कि इसके बावजूद इस तरह के आदेश का मतलब है कि सरकार जनता और जनप्रतिनिधियों की आवाज़ दबाना चाहती है.

सोरेन ने सरकार से पूछा है कि क्या राज्य आपातकाल की तरफ़ बढ़ रहा है?

मर्यादा का ख़्याल

इस बीच, मुख्य सचिव के इन निर्देशों पर शनिवार को मीडिया से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, "नेता हों या अफ़सर सभी का मर्यादित आचरण होना चाहिए."

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA

रघुवर दास ने कहा, 'मुख्य सचिव ने कोई ग़लत कदम नहीं उठाया है. सुशासन के लिए यह सब ज़रूरी है. अधिकारियों को अपमानित नहीं होने देंगे."

झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद जोसेफ़ तिग्गा कहते हैं, "सिस्टम का बने रहना ज़रूरी है. सरकारी कर्मचारी भयमुक्त होकर काम करें, इसके लिए नियम, क़ानून का पालन होना ही चाहिए."

वहीं झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के अध्यक्ष दानियल कडुंलना का कहना है, "यह सच है कि कई मौक़े पर अफ़सरों को दबाव का सामना करना होता है. सरकार की ये कोशिशें बेहतर काम का माहौल खड़ा करने में मददगार होगी."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>