झारखंडः एसपी को 'गाली' दी, पूर्वमंत्री गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, sekhar
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड में गढ़वा पुलिस ने पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.
वे धनबाद के सासंद भी रहे हैं.
उन पर गढ़वा के एसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ गाली गलौज करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है.
इन्हीं आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसपी ने बताया कि पूर्व मंत्री उनके आवासीय कार्यालय में आए थे.
"उन्होंने मनपसंद अंगरक्षक देने की मांग की. जब मैंने उनसे कहा कि नियम संगत ढंग से ही वे इस मामले में कार्रवाई कर सकते हैं तो वे उखड़ गए."
एसपी के मुताबिक, एफआईआर में इसका उल्लेख है कि तेज आवाज़ में बोलते हुए वे सरकारी काम में बाधा पहुंचाने लगे.
उन्होंने गोपनीय दस्तावेज़ भी फाड़े और अपशब्दों का इस्तेमाल किया, कॉलर पकड़ा और एसपीगीरी निकाल देने की धमकी देने लगे.
इसके बाद पुलिस को बुलाकर उन्हें गिरफ़्तार कराया गया.
आवेदन

इमेज स्रोत, sekhar
इधर पूर्व मंत्री ने भी गढ़वा थाने में एसपी के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
उन्होंने मीडिया से कहा कि वे सुरक्षा संबंधी बात करने गए थे.
इस पर एसपी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. एसपी से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आवेदन मिला है. पुलिस उसे देख रही है.
सड़क जाम, पांच गिरफ़्तार

इमेज स्रोत,
पूर्व मंत्री को गिरफ़्तार किए जाने के विरोध में उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरु कर दी और सड़क को जाम कर दिया.
गिरफ़्तार पूर्व मंत्री को जेल ले जाने में भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
एसपी ने बताया कि सड़क जाम करने और कानून व्यवस्था तोड़ने के आरोप में पूर्व मंत्री के पांच समर्थकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















