झारखंड: नक्सलियों पर आठ करोड़ से ज़्यादा का इनाम

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड सरकार राज्य में सक्रिय 73 शीर्ष नक्सलियों की गिरफ्तारी पर 8 करोड़ 69 लाख रुपए का इनाम देगी.
राज्य पुलिस के प्रवक्ता एसएन प्रधान ने बीबीसी को बताया कि पुलिस विभाग के इस प्रस्ताव को सरकार की मंज़ूरी मिल गई है.
प्रधान के मुताबिक इससे पहले 2009 में नक्सलियों पर इनाम की राशि घोषित की गई थी.
महिला नक्सलियों की भी तलाश

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
कई नक्सलियों के उनके संगठन में ओहदे बदल गए हैं. उनके ओहदे और सक्रियता को लेकर पुलिस विभाग की खुफिया शाखा से रिपोर्ट हासिल की गई है.
इसके अलावा नक्सल प्रभावित दूसरे राज्यों में भी इनाम की राशि बढ़ायी गई है. इन्हीं बातों को आधार बना कर नए सिरे से इनाम का प्रस्ताव तैयार किया गया.
73 नामों की सूची में भाकपा माओवादी और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआइ)के नक्सली शामिल हैं. कई महिला नक्सलियों की भी पुलिस को तलाश है.
पुलिस का कहना है कि सूची में कई लोग बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन झारखंड में नक्सली गतिविधियों में वे सक्रिय रहे हैं.
25 लाख के 16 नाम

इमेज स्रोत, niraj Sinha
नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी सचिव के साथ स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य और रीजनल ब्यूरो सदस्यों के लिए 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. इस श्रेणी में 16 नक्सलियों के नाम शामिल है.
इनमें मिसिर बेसरा ऊर्फ भाष्कर, अनल दा ऊर्फ तूफान, नंदलाल मांझी ऊर्फ विजय दा ऊर्फ हितेश ऊर्फ पवित्र दा, प्रयाग दा ऊर्फ विवेक ऊर्फ फुच्चू ऊर्फ लेटरा, गिरिडीह की महिला नक्सली जया ऊर्फ चिंता, संदीप दा, रघुनाथ हेंब्रम पर शामिल हैं.
पंद्रह और दस लाख

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक नक्सली संगठनों में रिजनल कमेटी के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पंद्रह लाख, ज़ोनल कमेटी के सदस्यों के सिर पर दस लाख, सबज़ोनल कमेटी के सदस्यों पर पांच लाख तथा एरिया कमांडर के लिए दो लाख का इनाम रखा गया है. इनकी संख्या 51 है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि मंगल नगेशिया, जीदन गुड़िया, गुज्जू गोप, दिनेश गोप, बच्चन दा, नुनुचंद महतो ऊर्फ गांधी जी जैसे नामी नक्सलियों के लिए भी इनाम का प्रस्ताव है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)














