ड्रोन 'चीन में ही बना था': चीनी मीडिया

इमेज स्रोत, Pakistani Military
चीन के सरकारी मीडिया का कहना है कि पाकिस्तान ने जिस ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था 'वो चीन में ही बना था'.
चीन के पीपल्स डेली ने शंघाई की 'ऑब्ज़र्वर' नाम की एक वेबसाइट के हवाले से कहा है कि इस ड्रोन की पहचान चीन में बने डीजेआई फ़ैंटम 3 ड्रोन के रूप में हुई है.
ऑब्ज़र्वर के मुताबिक ऐसा एक ड्रोन 1200 डॉलर में बिकता है.

इमेज स्रोत, indianembassy
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के पार भीमबर इलाक़े में पहुँचे एक 'भारतीय ड्रोन' को मार गिराया.
<link type="page"><caption> भारत ने भेजा जासूसी ड्रोन: पाकिस्तान</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150716_india_pakistan_alleged_ceasefire_rns" platform="highweb"/></link>
हालांकि भारत ने पाकिस्तान के दावों को ग़लत बताया था.
भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा था, ''पाकिस्तान जिस ड्रोन की तस्वीर दिखा रहा है, उस तरह का ड्रोन भारतीय सेना के पास नहीं है.''
पीपल्स डेली का कहना है कि डीजेआई एक चीनी कंपनी है. इसकी स्थापना 2006 में फ़्रैंक वैंग ने की थी.
इसका मुख्यालय गुआंगडोंग के शेनज़ेन में है. ये एरियल फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफ़ी के लिए ड्रोन बनाती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














