'इस्लामिक स्टेट' के शीर्ष कमांडर की मौत

'आईएस' कमांडर शाहिदुल्लाह शाहिद
इमेज कैप्शन, 'आईएस' कमांडर शाहिदुल्लाह शाहिद

अफगानिस्तान के अधिकारियों और पुलिस ने दावा किया है कि चरमपंथी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' के तीसरे नंबर का कमांडर ड्रोन हमले में मारा गया है.

ख़बरों के अनुसार पूर्वी अफग़ानिस्तान में मारे गए इस कमांडर का नाम शाहिदुल्लाह शाहिद बताया जा रहा है.

मंगलवार को हुए इस हमले में एक और प्रमुख 'आईएस' कमांडर गुल ज़मन और 49 अन्य चरमपंथियों की मौत हो गई. ये हमला नांगलहार प्रांत के अचिन ज़िले में हुआ था.

शाहिदुल्लाह पाकिस्तान तालिबान के प्रवक्ता हुआ करते थे लेकिन बाद में 'आईएस' से हाथ मिला लिया था. इस हमले में शाहिद के साथ आईएस के दो और चरमपंथियों के भी मारे जाने की ख़बर है.

नांगलहार प्रांत के पुलिस प्रमुख ने भी शहिदुल्लाह के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.

हालांकि नेटो ही इस इलाके में ड्रोन हमला करने में सक्षम है और उसकी तरफ से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.

नांगलहार में बढ़ी हिंसक घटनाएं

इमेज स्रोत,

बीते कुछ हफ्तों में नांगलहार में 'आईएस' और तालिबान के बीच हिंसक वारदातें बढ़ी हैं.

जिसके चलते इलाके में रहने वाले कई लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा.

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता हासिब सिद्दीकी ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ''शाहिदुल्लाह देश में 'आईएस' के दबदबे को बढ़ाना चाहते थे और उनकी मौत से उनकी गतिविधियों पर यकीनन फर्क पड़ेगा.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>