आईपीएल: चेन्नई और राजस्थान पर प्रतिबंध

गुरुनाथ मयप्पन

इमेज स्रोत, csk

इमेज कैप्शन, बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाज़ी का दोषी पाया गया है.

आईपीएल क्रिकेट में सट्टेबाज़ी की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की बनाई समिति ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंदरा को दोषी पाया है.

दोनों पर क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में भाग लेने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है.

दोनों की टीमों- चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगाया है. भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए इसके दूरगामी परिणाम होंगे.

गुरुनाथ मयप्पन आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद हैं और राज कुंदरा, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं.

जस्टिस लोढ़ा ने कहा, ''गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाज़ी में लिप्त पाए गए हैं और उनकी हरकतों से बीसीसीआई, आईपीएल और क्रिकेट की छवि धूमिल हुई है.''

उन्होंने कहा, "गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा सट्टेबाज़ी में लिप्त पाए गए. ये साबित होता है कि मयप्पन को 60 लाख का नुक़सान भी हुआ."

धोनी और मयप्पन

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के मन में भी क्रिकेट के प्रति सम्मान होगा वो ऐसी गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेगा.

चेन्नई और राजस्थान पर प्रतिबंध

समिति ने इंडिया सीमेट्स फ़्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल के प्रतिबंध की सिफ़ारिश की है. इंडिया सीमेंट्स आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक है.

जस्टिस लोढ़ा ने कहा, "इंडिया सीमेंट्स ने मयप्पन की गतिविधियों को रोकने के लिए कोई क़दम नहीं उठाया."

समिति ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स की संचालक जयपुर आईपीएल फ़्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स पर भी दो साल के लिए प्रतिबंध लगाया है.

कुछ बड़े ख़िलाड़ी जो इन प्रतिबंधों से प्रभावित होंगे

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं.

स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन, जेम्स फॉल्कनर, टिम साउथी, अजिंक्य रहाणे और स्टुअर्ट बिन्नी (राजस्थान रॉयल्स)

महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, फ़ाफ़ डू प्लेसिस, ब्रेंडन मैकलम, माइकल हसी और ड्वेन ब्रावो

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>