दार्जिलिंग में ज़मीन खिसकी, 38 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में मंगलवार रात हुई भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 38 लोग मारे गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की ये घटनाएं दार्जिलिंग ज़िले के दार्जिलिंग, कालिमपोंग और कुर्सियांग उपखंडों में हुईं.
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 को भारी नुक़सान पहुंचा है.
संपर्क कटा
भूस्खलन की वजह से इन इलाक़ों का दार्जीलिंग और सिक्किम से टेलीफ़ोन और सड़क संपर्क कट गया है.

इमेज स्रोत, AFP
इन तीनों उपखंडों में भूस्खलन की करीब 25 घटनाएं हुई हैं.
कालिमपोंग के आठ माइल और 11 माइल इलाकों में 15 लोगों के गायब होने की भी खबर है.
एसएसबी सूत्रों के मुताबिक़ कालिमपोंग, दार्जिलिंग और मीरिक में दस शव बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए एसएसबी की दो बटालिनों को भेजा गया है.
लगातार हो रही बरसात की वजह से राहत और बचाव अभियान में बाधा आ रही है.
सीमा चौकी पर तैनात जवानों को भी राहत और बचाव अभियान में लगाया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












