उत्तराखंडः भारी बारिश से 27 की मौत

इमेज स्रोत, Ajay Rawat
- Author, शिव जोशी
- पदनाम, देहरादून से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले 48 घंटों से जारी भीषण बारिश, भूस्खलन और मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
अधिकारियों ने अगले 24 घंटे में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
हरिद्वार में गंगा ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि ऋषिकेश में भी उसका पानी तटों को छू रहा है.
अधिकारियों ने निचले इलाक़ों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है.
गुरुवार रात से जारी बारिश ने राज्य के कई इलाक़ों में तबाही मचाई है.
<link type="page"><caption> मरम्मत को तरसती आपदा में बदहाल सड़कें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/140701_uttrakhand_road_rebuilding_tk.shtml" platform="highweb"/></link>
राज्य के पौड़ी ज़िले में मलबा आने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है. पौड़ी में सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है.
वहीं राजधानी देहरादून में भूस्खलन के बाद तीन मकान मलबे में दब गए थे. उनमें से सात लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं.
प्रशासन की तरफ़ से 27 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

इमेज स्रोत, Ajay Rawat
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि दूर-दराज के इलाक़ों से जानकारी मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
<link type="page"><caption> उत्तराखंड: गांव जो एक दिन विधवाओं का हो गया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/06/140616_uttarakhand_calamity_series_rns.shtml" platform="highweb"/></link>
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ज़िलाधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












