मध्यप्रदेश: व्यापमं घोटाले के संदिग्ध की मौत

इमेज स्रोत, VIPUL GUPTA

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिन्दी के लिए

मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले के एक और अभियुक्त नरेंद्र सिंह तोमर की मौत हो गई है.

30 वर्षीय नरेंद्र सिंह तोमर 24 फ़रवरी से इंदौर की जिला जेल में थे.

शनिवार रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिये शहर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

परिवार का आरोप

वही नरेंद्र सिंह के परिवार और करीबियों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुये शक़ जताया है कि उनके साथ जेल में मारपीट की गई थी.

लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल पायेंगी.

नरेंद्र सिंह के मित्र सुमित ने बीबीसी को बताया, “कुछ भी स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है कि किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई है. न तो जेल के अधिकारी, अस्पताल के डाक्टर या फिर पुलिस की तरह से कोई भी जानकारी मिल पा रही है.”

वही पुलिस अधिकारी अजय जैन का कहना है कि उनकी मौत की मजिस्ट्रियल जांच की जायेगी.

नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से ताअल्लुक रखते थे और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के तौर पर रायसेन में पदस्थ थे.

नरेंद्र सिंह तोमर से पहले व्यापमं घोटाले में जिन लोगों पर आरोप लगे हैं उनमें से 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>