ये कैसे बांग्लादेशी शरणार्थी?

इमेज स्रोत, DILIP KUMAR SHARMA
- Author, दिलीप कुमार शर्मा
- पदनाम, गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए
असम पुलिस के मुताबिक़, बीते सोमवार को हैलाकांदी ज़िले के लखीरबंद गांव के पास से एक पालतू हाथी और उसके बच्चे को बरामद किया गया है.
ये दोनों हाथी बांग्लादेश के मोहम्मद मखलीसुर रहमान के बताए जा रहे हैं, लेकिन इनकी वापसी में अंतरराष्ट्रीय क़ानून का पेंच फंस गया है.
लगता है, अब इनकी वापसी दोनों देशों के राजनयिक हस्तेक्षप पर निर्भर हो गई है.
रहमान ने बांग्लादेश के मौलवी बाज़ार ज़िले के कुलाउरा थाने में हाथियों की गुमशुदगी के बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
अपनी शिकायत में रहमान ने यह उल्लेख किया है कि उसके कुलाउरा स्थित घर के पास वाले जंगल से 22 जनवरी को दोनों हाथी लापता हुए थे.
सत्यापन

इमेज स्रोत, BBC World Service
हैलाकांदी के पुलिस अधीक्षक राजेन सिंह ने बताया कि पुलिस ने हाथियों की तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी इस मामले की जांच चल रही है.
पुलिस हैलाकांदी शहर से इन दो हाथियों को पकड़ कर ले आई है और इन्हें पुलिस लाइन के सामने मैदान में रखा गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ख़ुद को हाथी का मालिक बताने वाले रहमान भी उचित दस्तावेज़ों के साथ बांग्लादेश से यहां पहुंच गए हैं.
एक वन अधिकारी मुताबिक़, बांग्लादेश के उलट, भारत में पालतू हाथियों को माइक्रोचिप्स लगाए जाते हैं.
ऐसे में जानवरों की 'राष्ट्रीयता' सत्यापित करने का काम मुश्किल नहीं होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













