जम्मू: भिंडरावाले समर्थकों का हंगामा

इमेज स्रोत, AP
खालिस्तान आंदोलन चलाने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प के बाद जम्मू में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
जम्मू के आईजी दिनेश राणा ने बीबीसी को बताया, "ऐहतियाती तौर पर हमने शहर के कुछ इलाकों में कर्फ़्यू लगा दिया है. बाकी शहर में धारा 144 लगाई गई है. कुछ प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़कें ब्लॉक करने की कोशिश की.लेकिन अब शहर में शांति है."
गुरुवार को सिख युवकों और पुलिस के बीच टकराव में एक युवक की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए.
हंगामा

इमेज स्रोत, EPA
हंगामा तब शुरू हुआ जब पुलिस ने शहर में लगे जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टरों को हटाया.
इससे उनके समर्थक भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया.
उन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए.प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और सतवारी-आरएसपुरा रोड को ब्लॉक कर दिया.
उन्होंने जम्मू-पठानकोट हाईवे भी ब्लॉक करने की कोशिश की.

इमेज स्रोत, EPA
जवाब में पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
छह जून को जरनैल सिंह भिंडरावाले की पुण्यतिथि है. उसके पहले उनके समर्थकों ने शहर में उनके पोस्टर लगाए थे.
भिंडरावाले पर 80 के दशक में पंजाब में खालिस्तान आंदोलन चलाने और चरमपंथ फैलाने का आरोप था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












