नेस्ले का शेयर 6 प्रतिशत टूटा

मैगी के पैकेट

इमेज स्रोत, AP

दिल्ली सरकार के नेस्ले के मैगी नूडल्स पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगाने के बाद इसके शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है.

गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर नेस्ले का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक टूट गया.

दिल्ली सरकार ने मैगी नूडल्स पर 15 दिनों का प्रतिबंध लगाया है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मैगी के एक बैच को बाज़ार से वापस लेने की हिदायत कंपनी को दी है.

शेयर में गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

इमेज स्रोत, AFP

पिछले तीन दिनों में नेस्ले के शेयरों की कीमतों में लगभग 1200 रुपए की गिरावट आई है.

मंगलवार को नेस्ले इंडिया का शेयर लगभग 7000 रुपए के भाव पर था, लेकिन इसके बाद से शेयर पर लगातार दबाव बना हुआ है अब शेयर 5800 रुपए के स्तर तक फिसल गया था.

मैगी के पैकेट

मैगी नूडल्स नेस्ले इंडिया का बड़ा ब्रांड है और पूरे उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत है.

भारतीय बाज़ारों में नूडल्स की बिक्री में मैगी का दबदबा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>