दहेज जुटाने के लिए बैंक में डाका!

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बिहार के भागलपुर की पुलिस का दावा है कि एक पिता ने बेटी का दहेज जुटाने के लिए बैंक में डाका डाला.
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों की गिरफ़्तारी और उनके पास से छह लाख रुपये बरामद करने का भी दावा किया है.
भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बीबीसी को बताया कि कुछ लोगों ने 26 मई को भागलपुर के घंटाघर में बिहार ग्रामीण बैंक को लूटा था.

इमेज स्रोत, BBC World Service
पुलिस अधीक्षक का कहना है, ''गिरफ़्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने दहेज की रकम जुटाने के लिए डकैती की थी.''
'लूट में रिश्तेदार भी शामिल'
पुलिस का ये भी दावा है कि इस लूट का मुख्य अभियुक्त कन्हैया यादव बैंक डकैती समेत कई मामलों में पहले से ही नामज़द है.
पुलिस के अनुसार, ''कन्हैया ने इस बार अपनी सबसे छोटी बेटी के दहेज के लिए डाका डाला. इसमें उसके दामाद और अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे.''

इमेज स्रोत, Other
जानकारी के मुताबिक़ कन्हैया यादव को दहेज में पांच लाख रुपये देने थे.
पुलिस का कहना है कि डाके के बाद कन्हैया ने दहेज की रकम पहुंचाने के लिए लड़के वालों से संपर्क भी किया लेकिन पुलिस के दबाव के कारण ऐसा नहीं हो पाया.
पुलिस कन्हैया समेत अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापे मार रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













