'कांग्रेस, भाजपा चाचा-भतीजा थे'

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, AFP GETTY

दिल्ली सरकार ने बुधवार को विधानसभा में प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार के उस अधिसूचना को खारिज कर दिया है जिसमें उप-राज्यपाल के अधिकारों का ज़िक्र था.

सदन में बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया था कि क़ानून व्यवस्था, सर्विसिज़ और ज़मीन के मामलों में उप-राज्यपाल को मुख्यमंत्री से सलाह लेने की ज़रूरत नहीं है.

लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर सकती है.

इसे मोदी सरकार के लिए झटका और केजरीवाल के लिए कामयाबी माना जा रहा था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले को ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

हमला

अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग

इमेज स्रोत, PTI AFP

बुधवार को दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में ट्रांसफ़र-पोस्टिंग की इंडस्ट्री को बंद कर दिया है. केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर इस कारोबार में मिलीभगत का आरोप लगाया.

केजरीवाल ने कहा, "जितने भ्रष्टाचारी लोग पैसे देकर बना करते थे वो सारे दौड़े दौड़े पहुँचे होम मिनिस्ट्री, वो सारे दौड़े दौड़े पहुँचे पीएमओ और पीएमओ और होम मिनिस्ट्री ने दखलअंदाजी करके कहा अब ट्रांसफ़र-पोस्टिंग हम ही किया करेंगे."

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से पहले दिल्ली में 20 साल से भाजपा और कांग्रेस की सरकार चल रही थी और वो अपोजीशन का नाटक किया करते थे.

उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार में भाजपा वालों को भी ठेके मिला करते थे. भाजपा सरकार में कांग्रेस वालों को ठेके मिला करते थे. दोनों चाचा-भतीजा थे."

राष्ट्रपति से मुलाकात

मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, EPA

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्‍टा‍चारियों को बचा रही है और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को खत्‍म करने की कोशिश कर रही है.

केजरीवाल ने विधान सभा में कहा कि दिल्ली सरकार ने जनता से वादे किए हैं और जनता को सरकार से उम्मीद है, न कि उप-राज्यपाल से.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि विधानसभा में भाजपा के मात्र तीन विधायक बचे हैं.

उप-राज्यपाल के दिल्ली सरकार के कामकाज में कथित हस्तक्षेप पर केजरीवाल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात कर चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>