'ब्यूरो को दिल्ली पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का अधिकार'

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली हाई कोर्ट ने समोवार को एक अहम फैसले में कहा है कि दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो को दिल्ली पुलिस के कर्मचारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का अधिकार है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट का यह फैसला केंद्र सरकार के लिए शर्मिंदगी भरा है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ़्तार दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार की ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज करते हुए यह फैसला दिया.
समाचार एजेंसियों के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 'आवेदक दिल्ली पु्लिक का कर्मचारी है जो दिल्ली में सेवा करता है और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में काम करते हैं, इसलिए मेरे विचार में दिल्ली पुलिस के अधिकारी के बारे में शिकायत लेना और उस पर कार्रवाई (जांच और मुकदमा) करना एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकार क्षेत्र में आता है.'
हाल ही में दिल्ली के ल्यूटिनेन्ट गवर्नर नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल की सरकार के बीच अफ़सरों की नियुक्ति के अधिकार पर खींचतान चल रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









