जयललिता मामला: सुप्रीम कोर्ट जाएगी डीएमके

इमेज स्रोत, AFP
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी किए जाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डीएमके के अध्यक्ष एम करुणानिधि ने सोमवार को दिए बयान में ऐसा कहा है.
पीटीआई ने करुणानिधि के हवाले से कहा, “सुप्रीम कोर्ट दो बार कह चुका है कि डीएमके को इस मामले में शामिल होने का अधिकार है, मैं दृढ़ता के साथ कहना चाहता हूं कि जयललिता के आय से अधिक संपत्ति के मामले में पार्टी सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी.”
जयललिता और तीन अन्य को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने 11 मई को बरी कर दिया था. इससे पहले निचली अदालत ने जयललिता को दोषी पाया था और उन्हे पांच साल की जेल की सज़ा सुनाई थी.
कर्नाटक सरकार पर दबाव
इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने के लिए डीएमके कर्नाटक सरकार पर लगातार दबाव डाल रही है.

हाई कोर्ट के फ़ैसले के बाद जयललिता का फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हुआ था.
सोमवार को करुणानिधि की अध्यक्षता में डीएमके के ज़िला सचिवों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई.
करुणानिधि ने कहा कि इस मामले कि विशेष लोक अभियोजक बीवी आचार्य और कर्नाटक के एडवोकेट जनरल रवि वर्मा कुमार ने सिफ़ारिश की थी कि जयललिता को बरी किए जाने के ख़िलाफ़ राज्य सरकार को अपील करनी चाहिए.

इमेज स्रोत, BBC World Service
करुणानिधि ने कहा, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि कर्नाटक सरकार उनकी सिफ़ारिशों को मानेगी और अपील दायर करेगी.”
करुणानिधि ने कहा कि इस मामले में मूल शिकायतकर्ता भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी पहले ही कह चुके हैं कि जयललिता को बरी किए जाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ वे सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












