जयललिता की वापसी, ली सीएम पद की शपथ

इमेज स्रोत, BBC World Service
एआईएडीएमके नेता जयललिता ने शनिवार को पांचवीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली.
मद्रास यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में हज़ारों लोगों की मौजूदगी में उन्होंने अपने 28 मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली.
इस अवसर पर तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजनीकांत भी मौजूद थे.
पिछले दिनों भ्रष्टाचार के मामले में बरी होने के बाद मुख्यमंत्री पद पर उनकी वापसी हुई है.
इस मामले में दोषी क़रार दिए जाने के बाद उन्हें पिछले साल पद छोड़ना पड़ा था.
लेकिन कर्नाटक हाई कोर्ट ने पिछले दिनों उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी कर दिया था.
इसके बाद मुख्यमंत्री पद पर उनकी वापसी का रास्ता साफ़ हुआ.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












