तेल के दाम और नेताओं के बदलते बयान

इमेज स्रोत, narendramodi
शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 3.13 रूपये और डीज़ल के दामों में 2.71 रूपये बढ़ोतरी की घोषणा की.
तेल के दामों में ये इस महीनेे यह दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम में 3.96 रुपए प्रति लीटर का इज़ाफ़ा किया गया था.
यानी बीते दो सप्ताह में पेट्रोल के दाम 7.09 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. इससे पहले तेल के दामों में इतना बड़ा इज़ाफ़ा यूपीए सरकार ने मई 2012 में किया था.

इमेज स्रोत, narendramodi
आम आदमी बेहाल
24 मई 2012 को पेट्रोल के दामों में 7.54 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी और पेट्रोल के दाम दिल्ली में 73.18 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.

इमेज स्रोत, VasundharaBJP
तब विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि आम आदमी को लूटा जा रहा है.

इमेज स्रोत, ShahnawazBJP
गुजरात के तत्कालनी मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था, "पेट्रोल के दामों में भारी इज़ाफ़ा कांग्रेस के नेतृत्व की यूपीए सरकार की नाकामी का उदाहरण है. इससे गुजरात पर सैंकड़ों करोड़ का भार पड़ेगा."
मोदी ने अपने ट्वीट में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को संसद का अपमान भी बताया था.

इमेज स्रोत, narendramodi
पहले बीते साल अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में आई कमी से जब पेट्रोल के दाम गिरे थे तब मोदी ने इसे अपना 'नसीब' बताया था.
मोदी ने बीते साल अक्तूबर में ट्वीट किया, "जबसे हमने सरकार बनाई है पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम हो गए हैं. हम देश के सामने आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

इमेज स्रोत, BBC World Service
अब कांग्रेस उठा रही सवाल
लेकिन अब जब तेल के दाम बढ़ रहे हैं तो सरकार चला रहे मोदी ख़ामोश हैं और विपक्ष में बैठी कांग्रेस सवाल उठा रही है.

इमेज स्रोत, TWITTER
कांग्रेस ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया, "ठीक एक साल पहले कच्चे तेल के दाम 106 डॉलर प्रति बैरल थे और पेट्रोल 71.41 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. अब कच्चे तेल के दाम 65 डॉलर पर हैं लेकिन पेट्रोल 66.29 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. देश का मध्यम वर्ग सोच रहा है कि यदि कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर से ऊपर हो गए तो क्या होगा? क्या यही अच्छे दिन हैं जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था."

इमेज स्रोत, Other
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर तेल के दामों में बढ़ोतरी पर चुटकी ली.

इमेज स्रोत,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने तेल के दामों में हुए इज़ाफ़े को सरकार की सालगिरह का तोहफ़ा बताया है.

इमेज स्रोत, ajaymaken
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> टविटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













