भारत में पेट्रोल और डीज़ल हुआ महंगा

पेट्रोल

इमेज स्रोत, PA

भारत में पेट्रोल के दाम में 3.96 रुपए और डीज़ल के दाम में 2.37 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कहा है कि 30 अप्रैल, गुरुवार की आधी रात से नई दरें लागू कर दी जाएंगी.

दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत में प्रति लीटर 3.96 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.

इसके साथ पेट्रोल की क़ीमत दिल्ली में अब 63.16 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

जबकि डीज़ल 2.37 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है जिसके बाद डीज़ल की क़ीमत अब 49.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

राज्यों में भी नई दरें लागू की जाएंगी.

इसी महीने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में थोड़ी कमी की गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>