पेट्रोल और डीजल के दाम 3 रुपए बढ़े

इमेज स्रोत, BBC World Service

पेट्रोल और डीज़ल के दामों में प्रति लीटर तीन रुपये से ज्यादा की वृद्धि की गई है.

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑइल के अनुसार शनिवार मध्य रात्रि से पेट्रोल के दामों में 3.18 रुपये और डीजल के दामों में 3.09 रुपये की वृद्धि की गई है.

दामों में वृद्धि की ये घोषणा शनिवार को आम बजट आने के बाद की गई है.

पिछले कुछ दिनों में लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीज़ल के खुदरा दामों में बढ़ोत्तरी की गई है.

इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने अपने बयान में कहा है कि पेट्रोल और डीज़ल दोनों की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही रुपये की तुलना में डॉलर की क़ीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई है.

बयान के मुताबिक इन दोनों वजहों से पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाना ज़रूरी हो गया था.

बयान में ये भी कहा गया है कि आगे भी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी और डॉलर-रुपए संबंध का असर पेट्रोल और डीज़ल के दामों पर दिखाई पड़ेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>