पेट्रोल 3.13 और डीज़ल 2.71 रुपए महंगा

इमेज स्रोत, Getty
भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 3.13 रुपए और डीज़ल के दामों 2.71 रुपए वृद्धि की घोषणा की है.
बढ़े हुए दाम शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गए हैं.
इस महीने लगातार दूसरी बार डीज़ल और पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं.
इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दामों में 3.96 रुपए और डीज़ल के दामों में 2.37 रुपए का इज़ाफ़ा किया गया था.
ताज़ा वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब 63.16 प्रति लीटर से बढ़ कर 66.29 रुपए हो गए हैं जबकि एक लीटर डीज़ल के लिए अब 49.57 रुपए की बजाय 52.28 रुपए देने होंगे.
अलग अलग शहरों और राज्यों में स्थानीय करों के अनुरूप डीज़ल और पेट्रोल के दाम अलग अलग होंगे.
चढ़ी तेल क़ीमतें

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम गिरने शुरू हुए थे जिसका फ़ायदा आम ग्राहकों को भी मिला. लेकिन अब तेल के दाम फिर चढ़ रहे हैं.
इंडियन ऑयल के बयान में दामों में वृद्धि की वजह कच्चे तेल के बढ़ते दामों के अलावा रुपए-डॉलर की विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव को भी बताया गया है.
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी सरकारी तेल फुटकर कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख़ को औसतन आयात शुल्क और रुपए-डॉलर की विनिमय दर के आधार पर अपने दामों में बदलाव करती हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें. </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












