मदर्स डे और 'दुनियां की सबसे लापरवाह माँ'

इमेज स्रोत, harbhajan singh

रविवार को ट्विटर पर मदर्स डे के मौके पर #DearMa, #MyMomIsAlways ट्रेंड कर रहा है.

जाने माने खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, “हैप्पी मदर्स डे! आप जो सब हमारे लिए करती हैं उसका शुक्रिया. मेरे लिए हर दिन मदर्स डे है.“

सचिन ने फ़ेसबुक पर मां के साथ तस्वीर भी पोस्ट की है.

क्रिकेटर विराट कोहली ने, “सभी माओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं” दी हैं और ख़ासतौर पर अपनी मां का ज़िक्र किया है, जो उनके जीवन में ऊर्जा प्रदान करती है.

विराट ने ट्वीट किया, “मां मैं आपसे प्यार करता हूं.“

प्यार को सींचती है जो

इमेज स्रोत, sachin tendulkar

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने ट्विटर पर लिखा है, “ मां आपने जो सबकुछ मेरे लिए किया उसका शुक्रिया. सभी माओं को ख़ास तौर पर धन्यवाद!“

हरभजन सिंह ने भी तस्वीर के साथ ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “भगवान हर जगह मौजूद नहीं रह सकता था इसलिए उसने मां को बनाया. हैप्पी मदर्स डे .. मां मैं आपको प्यार करता हूं. “

प्रियंका चोपड़ा ट्विटर ने लिखा है, “हैप्पी मदर्स डे उन सभी औरतों को जो अपने बारे में सोचने की बजाए प्यार को सींचती हैं. वो मोहब्बत बेशक़ीमती है.“

अपनी मां मधू चोपड़ा का नाम लेते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया कि वो उन्हें प्यार करती हैं.

वहीं बॉलीवुड स्टार अर्जुन ने लिखा, “मां तुम्हें मिस करता हूं.” उनकी माँ मोना कपूर की कुछ साल पहले मौत हो गई थी.

'लापरवाह मां'

कुछ लोगों ने इस अवसर पर चुटकियां भी ली हैं.

हंसराज मीना ने ट्विटर पर लिखा है, "दुनियां की सबसे लापरवाह माँ....निरुपा रॉय...हर फिल्म में अपने बच्चे खो देती हैँ..!

अजयेन्द्र आदर्श ने इस शशि कपूर को दिए गए दादा साहब फ़ालके अवार्ड से जोड़ते हुए कहा है “मदर्स डे पर मेरे पास मां है वाले व्यक्ति को दादा साहब फालके अवार्ड दिया जाएगा. क्या कहते हैं आप!“

वहीं पन्ना लाल ने कहा है, “प्यारी मां मैं इस दिन का जश्न तुम्हारे नाम से जोड़कर नहीं मनाउंगा. क्योंकि मैं बाक़ी 364 दिनों में आपको मिस नहीं करना चाहता.”

हिरज़ी धारीवाल का अंदाज़ नसीहत वाला है, “एक बाप अपने बच्चों के लिए जो अहम काम कर सकता है वो ये कि वो उनकी मां को प्यार करे.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>