किसने दिया शेर को दिल !

स्कॉटलैंड में ब्लेयर ड्रमंड सफारी पार्क में अफ्रीकी शेर को इस पार्क के कर्मचारियों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर खाने के लिए एक दिल दिया. लेकिन शेरनी इससे कुछ ख़ास ख़ुश नहीं हुई.

शेर
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड में ब्लेयर ड्रूमंड सफारी पार्क में अफ्रीकी शेर को इस पार्क के कर्मचारियों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर खाने के लिए एक दिल दिया.
शेर
इमेज कैप्शन, यह दिल घोड़े के खून से बना हुआ एक केक था. इस केक को देखकर एक बार तो शेर और शेरनी दोनों का मन ललचा गया.
शेर
इमेज कैप्शन, शेरनी ने केक के स्वाद और गंध का जायज़ा लिया और सोचा कि खाऊँ कि नहीं !
शेर
इमेज कैप्शन, लेकिन शेरनी को शायद यह दिल कुछ ख़ास लुभा नहीं पाया.
शेर
इमेज कैप्शन, ...और शेरनी वहाँ से चल निकली लेकिन शेर की निगाहें केक पर ही टिकी रहीं.
शेर
इमेज कैप्शन, और शेर ने अकेले ही इस केक का स्वाद लिया.