रोमिंग चार्ज कम, जानिए कितना बचाएँगे आप

फ़ोन

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

भारतीय टेलीफ़ोन नियामक (ट्राई) के सीलिंग रेट कम करने के तीन सप्ताह बाद भारतीय टेलीकाम कंपनियां भी शुक्रवार से अपना राष्ट्रीय रोमिंग रेट कम करने जा रही हैं.

एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया सेल्यूलर ने अपने रोमिंग दर कम कर, कॉल के दाम कम कर दिए हैं. नई दरें 1 मई 2015 से लागू हो जाएंगी.

9 अप्रैल 2015 को टेलीफ़ोन रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया ने <link type="page"><caption> घोषणा की थी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150409_trai_call_rate_slash_sy" platform="highweb"/></link> कि राष्ट्रीय रोमिंग कॉल और एसएमएस के दर में कटौती कर मोबाइल कंपनियां एक मई से अपने उपभोक्ताओं को स्पेशल <link type="page"><caption> रोमिंग टैरिफ़</caption><url href="http://www.trai.gov.in/WriteReadData/WhatsNew/Documents/PR-of_TTO_60th-09042015.pdf" platform="highweb"/></link> प्लान दें.

एयरटेल पर क्या हैं नए दाम

फ़ोन

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

बाहर जाने वाले एसएमएस के ख़र्च में अब कम-से-कम 75 प्रतिशत की कमी होगी, जबकि इंटर सर्कल एसएमएस 74 प्रतिशत तक सस्ते हो जाएंगे.

आपके इनकमिंग कॉल पर 40 प्रतिशत की कटौती होगी जबकि आउटगोइंग कॉल पर इंटर सर्कल कॉल चार्ज 23 प्रतिशत कम होंगे. 1 मई से आप 20 प्रतिशत कम दाम पर फ़ोन कर सकेंगे.

वोडाफ़ोन पर नए दाम

ट्राई के नए नियमों के अनुसार वोडाफ़ोन इस्तेमाल करने वालों को अब रोमिंग पर हर लोकल एसएमएस पर 1 रुपए की बजाय 25 पैसे ही देने होंगे. एसटीडी पर एसएमएस करने पर 1.50 रुपए की जगह पर अब 38 पैसे ही कटेंगे.

फ़ोन

इमेज स्रोत, AFP

लोकल कॉल के लिए 1 रुपए के स्थान पर 80 पैसे और एसटीडी कॉल के लिए 1.50 रुपए के स्थान पर 1.15 रुपए प्रति मिनट का नया दाम होगा.

रोमिंग पर इनकमिंग कॉल पर अब 75 पैसे प्रति मिनट की बजाय 45 पैसे प्रति मिनट ही कटेंगे, इसमें 40 प्रतिशत तक की कमी की गई है.

आइडिया ने भी कम किए दाम

आइडिया भी अब रोमिंग पर कॉल रिसीव करने पर 75 पैसे प्रति मिनट की जगह 45 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज करेगी.

आपके फ़ोन करने पर लोकल कॉल के दर में 20 प्रतिशत की कमी आएगी और एसटीडी कॉल 23 प्रतिशत सस्ते होगें.

फ़ोन

इमेज स्रोत, Reuters

आइडिया पर हर लोकल एसएमएस की दर 25 पैसा और एसटीडी पर एसएमएस की दर 38 पैसे होंगे.

इस साल की शुरुआत में टीआरएआई ने एक प्रस्ताव रखा था कि राष्ट्रीय रोमिंग रेट्स में 80 प्रतिशत तक की कटौती की जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>