अब रोमिंग में कॉल का ख़र्चा कम होगा

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि टीआरएआई ने घोषणा कि है कि अब राष्ट्रीय रोमिंग कॉल और एसएमएस के रेट में कटौती की जाएगी.

टीआरएआई (ट्राई) ने मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी एक मई से अपने उपभोक्ताओं को स्पेशल रोमिंग टैरिफ़ प्लान दे.

यानी अब आप अपने राज्य से बाहर के क्षेत्र से अगर आप कोई कॉल करते हैं तो वो अब उसका रेट एक रुपए से घटकर 80 पैसा प्रति मिनट होगा जबकि इनकमिंग कॉल के लिए 75 पैसे के बजाय 45 पैसे ही चार्ज किए जाएंगे.

जहां तक रोमिंग में एसएमएस की बात है तो आउटगोइंग एसएमएस के लिए अब एक रुपए के बजाय केवल 25 पैसे चार्ज किए जाएंगे.

टीआरएआई का ये फ़ैसला करोड़ों लोगों के लिए ख़ुशख़बरी बन कर आया है क्योंकि आजकल काम के सिलसिले में ज़्यादा से ज़्यादा लोग कई राज्यों में यात्रा करते हैं.

इस साल की शुरुआत में टीआरएआई ने एक प्रस्ताव रखा था कि राष्ट्रीय रोमिंग रेट्स में 80 प्रतिशत तक की कटौती की जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>