न्यूज़ अलर्ट: नेट न्यूट्रैलिटी पर बैठक

नेट न्यूट्रैलिटी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

नेट न्यूट्रैलिटी के विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए दूरसंचार विभाग की एक कमेटी आज एक बैठक करेगी.

इस बैठक में मल्टी स्टेकहोल्डर एडवाइज़री ग्रुप (मैग) के भी सदस्य मौजूद होंगे.

मार्च में दूरसंचार नियामक ट्राई ने लोगों से 24 अप्रैल तक इस मुद्दे पर उनकी राय भेजने को कहा था.

जेईई के परिणाम हो सकते हैं घोषित

सीबीएसई परिणाम

इमेज स्रोत, AP

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सोमवार को जेईई मुख्य 2015 के परिणाम घोषित कर सकता है.

उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर परिणाम देख सकेंगे.

जेईई मुख्य 2015 का रिजल्ट दो स्टेज में प्रकाशित किया जाएगा. स्टेज-1 में स्कोर कार्ड और स्टेज-2 में ऑल इंडिया रैंक की घोषणा की जाएगी.

सरकारी बॉन्ड होंगे नीलाम

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

इमेज स्रोत, AFP

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आज 507 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की नीलामी करेगा.

यह नीलामी बीएसई के 'ईबिडएक्सचेंज' पर दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.

अशरफ ग़नी

इमेज स्रोत, EPA

अशरफ ग़नी आज भारत में

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी अहमदज़ाई आज एक सप्ताह के लिए भारत पहुंचेंगे.

यह उनका पहला भारत दौरा होगा. इस दौरान दोनों देश अपने संबंधों को बेहतर करने पर चर्चा करेंगे.

सीबीआई का स्थापना दिवस

अरुण जेटली

इमेज स्रोत, PIB

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सीबीआई के स्थापना दिवस पर 'महात्वाकांक्षी भारत की आर्थिक चुनौतियों' पर भाषण देंगे.

पंजाब और हैदराबाद का मुकाबला

आईपीएल

इमेज स्रोत, PTI

वहीं आईपीएल में आज एक ही मैच है जो कि किंग्स इलेवन पंजाब और सनराईज़र्स हैदराबाद के बीच मोहाली में खेला जाएगा. मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.

आसिफ़ अली ज़रदारी को नोटिस

आसिफ अली ज़रदारी

इमेज स्रोत, Getty

दूसरी तरफ पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधी कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को आज तलब किया है.

उन पर आरोप है कि उन्होंने 1990 में अपनी पत्नी बेनज़ीर भुट्टो के प्रधानमंत्री रहते हुए ग़ैरकानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>