नेपाल में बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

आज फिर होगी मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के सातवें संस्करण के अंतर्गत सुबह 11 बजे लोगों से आॅल इंडिया रेडिया के ज़रिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम को रात 8 बजे रेडियो के सभी क्षेत्रीय चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा.

आसिफ अली ज़रदारी

इमेज स्रोत, Getty

पाकिस्तान में रैली

पाकिस्तान की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) लायरी में एक रैली का आयोजन करेगी. सिंध के मुख्यमंत्री कायम अली शाह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी भी इस रैली में हिस्सा लेंगे.

इमेज स्रोत, PTI

इज़रायल जाएंगे देवेंद्र फड़नवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस इज़रायल दौरे के लिए रवाना होंगे. उनकी यह यात्रा वहां की उन्नत कृषि तकनीक पर केंद्रित होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इज़रायल में फ़िलहाल 'एग्रीटेक इज़रायल 2015' नाम से प्रदर्शनी चल रही है, जो कि कृषि क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.

इमेज स्रोत, AFP

संबंधों की बेहतरी पर ज़ोर

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे से इंडोनेशिया में मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने और सहयोग के विस्तार पर चर्चा करेंगे.

इमेज स्रोत, PTI

कोलकाता और राजस्थान की टक्कर

आईपीएल में आज पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राईडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुक़ाबला डेल्ही डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)