न्यूज़ अलर्ट: बीएसएनएल की हड़ताल

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान में हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति की सज़ा पर सुनवाई हो रही है.
भारत की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारी आज से दो दिनों की हड़ताल पर जा रहे हैं. कर्मचारी सरकार से इस बात पर नाराज़ हैं कि घाटे में जा रही कंपनी को उबारने के लिए सरकार जरूरी क़दम नहीं उठा रही है.
पाकिस्तान में जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पाकिस्तान दौरे का आज दूसरा दिन है. चीनी राष्ट्रपति सोमवार को पाकिस्तान पहुंचे और करीब 46 अरब डॉलर की निवेश योजनाओँ का एलान किया. दोनों देशों के बीच 51 समझौतों पर दस्तखत हुए है.
आप्रवासियों का संकट

इमेज स्रोत, Getty
भूमध्यसागर में एक और बोट के डूबने के बाद बचाव का अभियान जारी है. इस बीच यूरोपीय संघ ने समस्या से निबटने के लिए 10 सूत्री उपायों का एलान किया है. इनमें से कुछ बहुत जल्दी ही लागू कर दिए जाएंगे. भूमध्यसागर में बचाव और गश्त के अभियानों में तेज़ी आ गई है.
मोर्सी की सज़ा पर सुनवाई

इमेज स्रोत, AP
मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी की सज़ा पर आज सुनवाई हो रही है. उन पर प्रदर्शनकारियों की हत्या के लिए उकसावा देने का आरोप है.
रूस, यूक्रेन और यूरोपीय संघ

इमेज स्रोत, AFP
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में रूस, यूक्रेन और यूरोपीय संघ के बीच एक दो-दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय संघ के बीच हुए क़रार के आर्थिक पक्ष पर चर्चा होगी.
राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन

इमेज स्रोत, PTI
आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स का मुक़ाबला किंग्स इलेवन पंजाब से अहमदाबाद में होगा. राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट के सभी मैच जीत कर शीर्ष पर है जबकि किंग्स इलेवन ने चार मैचों में केवल एक बार जीत हासिल की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












