शिव सेना ने जीती बांद्रा ईस्ट की सीट

इमेज स्रोत, Other

मुंबई की हाई प्रोफ़ाइल बांद्रा (ईस्ट) विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में शिव सेना को जीत मिली है. शिव सेना की तृप्ति सावंत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता नाराणय राणे को 19,008 मतों से हराया.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके नारायण राणे के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है.

वे पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में मालवण से भी हार गए थे.

तृप्ति सावंत को 52,711 वोट मिले, नारायण राणे को 33703 वोट मिले.

मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के उम्मीदवार इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे.

शिव सेना विधायक बाला सावंत की मौत के बाद यह उपचुनाव हुआ था. इसमें शिव सेना ने बाला सावंत की पत्नी तृप्ति को चुनाव में उतारा था.

मालवण से विधानसभा चुनाव हारने के बाद नारायण राणे राजनीति में फिर से सक्रिय होने के लिए उचित मौके की तलाश में थे.

लेकिन इस बार भी उन्हें क़रारी हार का सामना करना पड़ा.

वहीं तासगांव सीट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुमन पाटिल एक लाख से ज़्यादा वोटों से जीत गईं. वो भूतपूर्व गृहमंत्री आरआर पाटिल की पत्नी हैं. पाटिल की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>