फ़्रांस से 36 लड़ाकू विमान ख़रीदेगा भारत

इमेज स्रोत, PTI
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़्रांस दौरे पर दोनों देशों के बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा को लेकर अहम समझौते हुए हैं.
फ़्रांस भारत को 36 रफ़ाएल लड़ाकू विमान बेचेगा, साथ ही जैतापुर परमाणु ऊर्जा प्लांट विकसित करने पर भी सहमति बनी है.
फ़्रांस भारत को तीन स्मार्ट शहर बनाने में भी मदद करेगा. इनमें पॉन्डिचेरी भी शामिल है जो कभी फ़्रांस का उपनिवेश था.

इमेज स्रोत, MEA
इससे पहले फ्रांस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी पेरिस के पास आंवालीड में पारपंरिक रूप से स्वागत किया गया.
पत्रकारों को संबोधित करने के बाद फ़्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेन नदी में नाव की सैर करते हुए भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की.
मोदी-ओलांद की प्रेस कॉन्फ़्रेंस की अहम बातें

इमेज स्रोत, PIB
- भारत ने फ़्रांस से 36 रफ़ाएल लड़ाकू विमान जल्द से जल्द देने को कहा जो उड़ने की हालत में हों
- जैतापुर में परमाणु ऊर्जा प्लांट के लिए सहयोग, छह प्लांट बनाने की ओर प्रगति
- भारत में फ़्रांस दो अरब यूरो का निवेश करेगा
- फ़्रांस ने कहा कि मुंबई हमलों के आरोपी ज़की-उर रहमान लखवी की रिहाई हैरान करने वाली
- छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी ढूंढने के लिए ज़्यादा समय तक रुक पाएंगे
- दोनों देशों में वीज़ा नियम आसान करने पर भी सहमति
- सेमी हाई स्पीड रेल के क्षेत्र में सहयोग को लेकर सहमति
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










