गर्ल्स हॉस्टल में शूटिंग, छात्रा की मौत

इमेज स्रोत, PRAGATI SCHOOL
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए बेंगलुरु से
बैंगलुरू में बीती रात एक स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के कमरों में घुसकर कथित रूप से ऑफ़िस ब्वॉय द्वारा गोली चलाने से एक छात्रा की मौत हो गई है. एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है.
हमलावर महेश को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
छात्रा गौतमी को सिर में गोली लगी है, जबकि पास के कमरे में उनकी दोस्त सिरिशा गंभीर रूप से जख़्मी हैं. इस हॉस्टल में 12वीं या प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) के स्टूडेंट रहते हैं.
बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने पत्राकारों को बताया, "गोलीबारी की मंशा का पता नहीं चल पाया है क्योंकि एक के बाद एक तीन कमरों में फ़ायरिंग की गई है. हमलावर ने देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया."
'पिस्तौल जाम हो गई थी'

इमेज स्रोत, AFP
हमलावार हमेश स्कूल में ऑफ़िस ब्वॉय का काम करता है. पिछली रात 10 बजे के क़रीब, कथित रूप से वो गौतमी के कमरे में गया और कमरे में ज़बरदस्ती घुसकर गोली चला दी.
इसके बाद वो पास के दूसरे कमरे में गया जहां गौतमी की दोस्त सिरिशा थी. उसने सिरिशा पर भी फ़ायर कर दिया.
रेड्डी ने बताया, "इसके बाद वो तीसरे कमरे में गया, लेकिन वहां वो फ़ायरिंग नहीं कर सका, क्योंकि शायद उसकी पिस्तौल जाम हो गई थी."
<bold>(</bold><bold>बीबीसी हिन्दी के</bold><bold>एंड्रॉएड ऐप</bold><bold>के लिए आप</bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>और</bold><bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link></bold><bold><italic>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












