आज पूर्ण सूर्यग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा

इमेज स्रोत, Getty
सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की खास स्थिति के कारण आज पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा, लेकिन यह खगोलीय घटना भारत में नहीं दिखेगी.
क़रीब चार घंटे तक चलने वाले इस ग्रहण को यूरोप, अटलांटिक महासागर और अफ्रीका में देखा जा सकेगा. यह इस साल का पहला ग्रहण होगा.
राज्य सभा चुनाव

इमेज स्रोत, PTI
राज्य सभा की तीन खाली सीटों के लिए आज चुनाव होंगे.
तीन राज्यों की ये सीटें आकस्मिक रूप से खाली हुई हैं.
महाराष्ट्र और उत्तराखंड से आने वाले सदस्यों का देहांत हो गया जबकि पश्चिम बंगाल में एक सदस्य ने इस्तीफ़ा दे दिया.
पंजाब सरकार का बजट
पंजाब सरकार आज अपना बजट पेश करेगी. 12 मार्च से चल रहा विधानसभा सत्र का बजट 25 मार्च तक चलेगा. हालांकि बजट से पहले ही सरकार ने कई वस्तुओं पर वैट कम किया है और कुछ पर बढ़ाया है.
इसके अलावा पंजाब सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए एकमुश्त टैक्स कम कर एक हज़ार रुपये कर दी है.
विश्व गोरैया दिवस

इमेज स्रोत, AP
आज विश्व गोरैया दिवस है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गोरैया और अन्य आम पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
दिल्ली सरकार पहले ही गोरैया को राज्य पक्षी घोषित कर चुकी है.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आज से तीन दिन की बैठक जयपुर में शुरू हो रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बोर्ड के महासचिव मौलाना निज़ामुद्दीन ने कहा है कि घर वापसी का मुद्दा हालांकि मुख्य एजेंडे में नहीं है लेकिन बैठक में उसे उठाया ज़रूर जाएगा.
किसानों का धरना

भूमि अधिग्रहण क़ानून में संशोधन के ख़िलाफ़ भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की दिल्ली के संसद मार्ग पर होने वाली महापंचायत अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील हो गई है.
दो दिन से चल रहे इस धरने में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों के किसान शामिल हैं.
इसराइल में नई सरकार का गठन

इमेज स्रोत, Getty
इसराइल में नई गठबंधन सरकार बनाने के प्रयास जारी हैं.
प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू एक नई दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार की संभावनाएं तलाश रहे हैं. 120 सदस्यीय संसद में नेतान्याहू कि लिकुद पार्टी को 30 सीटें मिली हैं.
यूरोपीय संघ की बैठक
ब्रसेल्स में जारी यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक का आज दूसरा दिन है.
आज लीबिया संकट और ग्रीस के आर्थिक संकट पर चर्चा होगी.
विश्व कप क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty
विश्व कप क्रिकेट के तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला पाकिस्तान से है.
आज जो टीम जीतेगी, वो 26 मार्च को भारत के साथ सेमी फ़ाइनल खेलेगी. भारत ने कल दूसरे क्वॉर्टर फ़ाइनल में बांग्लादेश को हराया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












